रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जेसोवा दिवाली मेला-2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन सहित राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “जेसोवा ने अपनी स्थापना से ही जनहित और समाज सेवा के कार्यों में अनुकरणीय भूमिका निभाई है। संस्था की रजत जयंती के इस मौके पर यह मेला विशेष महत्व रखता है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मेले से प्राप्त आय गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण कार्यों में उपयोग की जाती है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जेसोवा द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा, “अन्य संस्थाएं जहां व्यावसायिक उद्देश्य से मेले आयोजित करती हैं, वहीं जेसोवा की पहचान सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़ी है।”
इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया और एक नए पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों ने मेले का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में जेसोवा की अध्यक्ष प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष अनीता सिन्हा, सचिव मनु झा के साथ-साथ राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और संस्था की सदस्याएं उपस्थित थीं। यह मेला 5 दिनों तक चलेगा और इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की दुकानें भी लगाई गई हैं।