रांची । जिले में पुलिस विभाग ने महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए तीन थाना प्रभारियों के तबादले की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस कार्रवाई में अरगोड़ा थाना प्रभारी को निलंबित भी किया गया है।

नियुक्ति आदेशों के अनुसार, ओरमांझी थाना में पदस्थापित मनीष तिवारी को अब अरगोड़ा थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह ओरमांझी थाना की कमान शशिभूषण चौधरी को सौंपी गई है, जो इससे पहले मांडर अंचल में तैनात थे।
इसी क्रम में, पूनम कुजूर को पुलिस केंद्र से स्थानांतरित कर चुटिया थाना प्रभारी बनाया गया है।

विशेष रूप से, अरगोड़ा थाना में तैनात ब्रमदेव प्रसाद को “पुलिस की छवि धूमिल करने” के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस प्रमुख कार्यालय से जारी अधिसूचना में इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की पुष्टि की गई है।
ये सभी तबादले तत्काल प्रभाव से किए गए हैं। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सामान्य तबादला प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने से अभी तक परहेज किया है।