आदिवासी नेत्रियों और विधायकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार


रांची,।आदिवासी नेत्रियों और दो विधायकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर अमित महतो को बुधवार को आसनसोल से गिरफ्तार किया गया है।

आरोप है कि अमित महतो ने सोशल मीडिया के माध्यम से आदिवासी नेत्री निशा भगत और सोनिया करकेट्टा के साथ-साथ टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियाँ कीं।रांची और बलियापुर थाना में इस संबंध में शिकायतें दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर रांची और बलियापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने आसनसोल में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।


आरोपी अमित महतो मूल रूप से परसबनिया गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि वह काफी समय से छिप रहा था और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment