JSSC परीक्षा स्थगित होने पर विपक्ष का हमला, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने जताई नाराजगी


रांची । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को स्थगित किए जाने पर राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना की है। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा, “अगर आप परीक्षा लेने में सक्षम नहीं हैं, तो पहले सूचना देने में क्या समस्या थी?

एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि “हेमंत सोरेन जी ने युवाओं के साथ फिर वही किया, जो अब तक करते आए हैं – विश्वासघात!” उन्होंने मांग की कि सरकार अभ्यर्थियों के आने-जाने का खर्च वहन करे और शीघ्र परीक्षा आयोजित करे। रघुवर दास ने सरकार पर “छात्रों के साथ धोखाधड़ी” का आरोप लगाते हुए कहा, “झारखंड के युवा इस निक्कमी सरकार को सबक सिखाएंगे।”


JSSC ने9 से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित होनी वाली परीक्षा को “अपरिहार्य तकनीकी कारणों” से स्थगित कर दिया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया जब कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे। आयोग ने कहा है कि परीक्षा की नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।


Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment