खुंटी : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पुर्व शिक्षा मंत्री बन्धु तिर्की ने खूंटी जिला के डाड़ि गुट्टू गांव और तिरला पंचायत के टोड़ांगकेल गांव में जनता के साथ मिलकर वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में चलाया।
इसपर उन्होंने कहा झारखंड की जनता अपने मताधिकार के महत्व को भली-भांति समझती है। हमारे राज्य के लोगों ने हमेशा अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया है, आवाज़ उठाई है, लेकिन आज वही अधिकार वोट चोरी के जरिए छीने जा रहे हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देशभर में वोट चोरी के खिलाफ एक बड़ा जनआंदोलन चला रही है क्योंकि यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि जनता के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है। अब वक्त है हम सबको एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ खड़ा होने का, अपने वोट, अपने अधिकार और अपने संविधान की रक्षा करने का। जो वोट चुराता है, वो जनता का हक़ चुराता है और इस हक़ की लड़ाई झारखंड की धरती से फिर उठ चुकी है। झारखंड के प्रभारी के राजू , प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ,विधायक दल के नेता प्रदीप यादव , स्थानीय सांसद कालीचरण मुंडा द्वारा मिलकर वोट चोरी के खिलाफ आह्वाहन कर अभियान को मजबूती दिया। बन्धु तिर्की ने आह्वान किया कि इस वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में भारी संख्या में जुड़िए ताकि आपके आवाज की ताकत का जरिया हम बनें।
