लोहरदगा : एनएसयूआई छात्र संघ लोहरदगा के द्वारा एक महत्वपूर्ण ज्ञापन लोहरदगा जिला उपायुक्त (DC) को सौंपा गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मनौवर आलम ने किया। एनएसयूआई ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग रखी कि केंद्र सरकार तत्काल झारखंड राज्य के लिए OBC छात्रवृत्ति का लंबित 60% केंद्रीय फंड जारी करे, ताकि राज्य के हजारों OBC छात्रों को समय पर उनकी छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त हो सके। मनौवर आलम ने कहा कि राज्य सरकार लगातार अपने 40% हिस्से का भुगतान करती आ रही है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा 60% फंड रोके जाने से गरीब व पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों की शिक्षा पर संकट खड़ा हो गया है । इस मौके पर जिला सचिव गुलाम दस्तगीर, सुहैल अंसारी, अमनदीप पाण्डेय, आसिफ अंसारी और आकीब अंसारी समेत कई छात्र मौजूद रहे ।
