घाटशिला उपचुनार: भाजपा ने केंद्र को भेजे चार उम्मीदवारों के नाम, बाबूलाल सोरेन की दावेदारी प्रबल

घाटशिला । घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनार को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है। इनमें बाबूलाल सोरेन, लखन मार्डी, सुनीता देवदूत सोरेन और रमेश हांसदा शामिल हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि उनके नाम की घोषणा अब एक औपचारिकता मात्र रह गई है।

भाजपा के प्रदेश संगठन ने इससे पहले घाटशिला क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की थी और पंचायत स्तर तक सर्वेक्षण कराया था। इस व्यापक परामर्श के बाद ही इन चार नामों को अंतिम रूप से केंद्र के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

गौरतलब है कि बाबूलाल सोरेन पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट पर घाटशिला से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि वह करीब 22 हजार मतों से हार गए थे। उनके पिता चंपाई सोरेन ने उस चुनाव में जीत दर्ज की थी। पिता-पुत्र दोनों बाद में भाजपा में शामिल हो गए।

अन्य संभावित उम्मीदवारों में लखन मार्डी वर्ष 2019 में इसी सीट से भाजपा के उम्मीदवार रहे हैं, जबकि सुनीता सोरेन और रमेश हांसदा पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।

अंतिम उम्मीदवार का फैसला दिल्ली में भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में होना है। उपचुनार के लिए नामांकन जल्द ही शुरू होने वाले हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment