मॉडल कॉलेज राजमहल में एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान

राजमहल । मॉडल कॉलेज राजमहल, साहिबगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों ने नवनिर्मित मल्टीपरपज भवन परिसर में एक व्यापक वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रमजान अली और डॉ. अमित कुमार के नेतृत्व में एनएसएस की दो इकाइयों के स्वयंसेवकों ने परिसर की सफाई की और विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा, “वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य की नींव है। राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में समाजसेवा, नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।

डॉ. रमजान अली ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण एक स्वस्थ समाज की पहचान है। वहीं डॉ. अमित कुमार ने विद्यार्थियों को “स्वच्छ भारत – हरित भारत” के लक्ष्य को साकार करने के लिए नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय भाग लिया। स्वयंसेवकों ने अशोक, गुलमोहर, नीम, अमलतास, कनेर सहित कई प्रजातियों के पौधे रोपे, जिससे कॉलेज परिसर का पर्यावरण अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment