पूरे परिवार ने ली जहर खाकर जान, पति-पत्नी और दो साल की बच्ची की मौत

धनबाद । धनबाद जिले के जोगता थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना में एक युवा परिवार ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में 25 वर्षीय राजा अंसारी, उनकी 20 वर्षीय पत्नी अमीना खातून और उनकी दो साल की मासूम बेटी मायरा की मौत हो गई।

यह घटना मंगलवार शाम सिजुआ 06/10 न्यू कॉलोनी में सामने आई। परिवार महज एक सप्ताह पहले ही तेतुलमुड़ी दाऊद नगर बस्ती से इस किराए के मकान में रहने आया था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम करीब 7:15 बजे राजा मजदूरी करके घर लौटा था। कुछ समय बाद ही गुजरने वाले लोगों ने परिवार के तीनों सदस्यों को जमीन पर पड़े देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घर से एक बर्तन में संदिग्ध घोल बरामद किया है, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, राजा कुछ दिन पहले तक अपने माता-पिता के साथ दाऊद नगर में रहता था, लेकिन पारिवारिक कलह के चलते वह पांच दिन पहले ही अलग रहने आया था। राजा के पिता जमाल अंसारी पहले रिक्शा चलाते थे।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment