धनबाद। शहर के हीरापुर स्थित बिजली सब डिवीजन कार्यालय परिसर में सोमवार रात भीषण आग लग गई। यह आग ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में शाम करीब नौ बजे लगी, जिसके बाद मौके पर तीन दमकल गाड़ियाँ तैनात कर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
आग लगने के बाद वर्कशॉप से उठते धुएँ को देखकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और पुलिस को सूचना दी। दमकलकर्मियों को ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाम तक सभी कर्मचारी काम समाप्त कर घर जा चुके थे और उस वक्त सिर्फ सुरक्षा गार्ड तैनात थे। आग के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वर्कशॉप में रखे स्क्रैप सामान और तेल ने आग को भड़काने में भूमिका निभाई होगी।
विभाग का कहना है कि इस घटना से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस और अधिकारी घटना के कारणों की जाँच में जुटे हैं।