बोकारो की सबसे कम उम्र की मुखिया सपना कुमारी लापता, पुलिस जांच में जुटी

बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड की पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी पिछले दो दिनों से लापता हैं। बताया जाता है कि गांधी जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे घर लौटीं और उसके कुछ समय बाद पुनः कहीं बाहर गईं, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

सपना कुमारी बोकारो की सबसे कम उम्र की मुखिया मानी जाती हैं और अपने पंचायत क्षेत्र में विकास व सामाजिक कार्यों को लेकर काफी सक्रिय रही हैं। उनकी अचानक गुमशुदगी से पंचायत क्षेत्र के लोग चिंतित और परेशान हैं।

इस मामले में सपना कुमारी के परिजनों ने गोमिया थाना में आवेदन देकर उनकी खोजबीन की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि लगातार तलाश के बावजूद अब तक उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखिया की तलाश तेज कर दी है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है और जल्द ही मुखिया का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment