अष्टमी की पूजा पर सुबह 3 बजे से उमड़े श्रद्धालु
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : दारू प्रखंड में मंगलवार को शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर मंगलवार को दारू प्रखंड क्षेत्र के झुमरा स्थित प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। माँ दुर्गा के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालु रात 3 बजे से ही कतारबद्ध होकर मंदिर प्रांगण में उपस्थित होने लगे। अलसुबह से ही पूरा वातावरण देवी मंत्रों, ढाक की थाप और शंखध्वनि से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धा और आस्था का यह दृश्य देखने योग्य था। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी पारंपरिक वस्त्रों में देवी मां के दर्शन को आतुर नजर आए। सुबह की ठंडी हवा और अंधेरे के बावजूद भक्तों की उत्सुकता में कोई कमी नहीं दिखी। भक्तों ने हाथों में फूल, नारियल, अगरबत्ती और प्रसाद लिए हुए मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष अपनी आस्था प्रकट की। पंडाल की सजावट और सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो स्थानीय पूजा समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं। भव्य विद्युत सज्जा, रंग-बिरंगी लाइटें, आकर्षक थीम पर आधारित पंडाल ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से अष्टमी पूजन आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की विशेष अष्टमी पूजा की गई। दारू थाना द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों की भी तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की भी व्यवस्था की गई थी। पूजा पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने देवी भजनों और नृत्य प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। झुमरा के दुर्गा पूजा पंडाल को सजाया गया था, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे। पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इस बार सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। अष्टमी के इस विशेष दिन पर झुमरा, दारू का दुर्गा पंडाल आस्था, भक्ति और श्रद्धा का केंद्र बना रहा।