पाकुड़ में पीएम जनमन आवास योजना के तहत 150 लाभुकों का गृह प्रवेश

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़ संवाददाता

आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत सोमवार को पाकुड़ जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत कुल 150 लाभुकों को उनके नवनिर्मित पक्के घरों में गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उपायुक्त मनीष कुमार ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कुंजबोना पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा गांव में बमना पहाड़िया को गृह प्रवेश कराते हुए नवनिर्मित आवास का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने लाभुक को नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया तथा शॉल और प्रेशर कुकर भेंट कर सम्मानित भी किया।

लाभुकों ने सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक कच्चे घर में जीवन गुजारते थे, लेकिन सरकार की इस योजना से पक्का घर मिलना सपने के पूरे होने जैसा है।

पीवीटीजी समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम : उपायुक्त
उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत पीवीटीजी (अत्यंत पिछड़ी जनजातीय समूह) समुदायों को आवास, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से इन वर्गों का जीवनस्तर एवं सामाजिक स्तर दोनों में सुधार होगा।

उपायुक्त ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत लाभुकों को दो कमरे, रसोईघर सहित पूर्ण पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

*हर प्रखंड में संपन्न हुआ कार्यक्रम——-*
गृह प्रवेश कार्यक्रम सभी प्रखंडों में वरीय अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। लाभुकों को गृह प्रवेश कराते हुए सम्मानित किया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment