पाकुड़िया में विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया संवाददाता

पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत व डॉ. मंजर आलम ने मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दी।

मौके पर डॉक्टरों ने हृदय रोग से बचाव के लिए नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही वसायुक्त भोजन, जंक फूड और अनियमित जीवनशैली से बचने पर भी जोर दिया।

डॉ. मंजर आलम ने बताया कि विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है, ताकि हृदय रोगों की रोकथाम और इससे जुड़े खतरों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके।

शिविर में प्रभात दास, नित्य कुमार पाल, विनोद टुडू, शैलेंद्र सोरेन, बिना मुर्मू सहित कई एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment