आरएसएस का पंच संकल्प, पंच परिवर्तन कार्यक्रम आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया संवाददाता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को पाकुड़िया के दुर्गा मंदिर एवं नावाडीह काली मंदिर परिसर में पंच संकल्प–पंच परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया।

इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक मुकेश कुमार ने सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य व स्वदेशी भाव जागरण जैसे विषयों पर स्वयंसेवकों और ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के समग्र विकास के लिए इन पांच क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन आवश्यक है।

मुकेश कुमार ने बताया कि संघ का शताब्दी वर्ष विजयदशमी से प्रारंभ हो रहा है। 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने जो स्थान प्राप्त किया है, वह देश ही नहीं, अब विदेशों में भी चर्चा का विषय बन चुका है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष विजयादशमी के अवसर पर नागपुर में दो अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम में पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न आरएसएस कार्यकर्ता, स्वयंसेवक व समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment