देवघर में जमीन विवाद में गोलीकांड, मन्नू राय गंभीर रूप से घायल

बंधा मोहल्ले में दो अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; पुलिस ने छानबीन तेज की

देवघर। शहर के बंधा मोहल्ले में बुधवार को एक पुराने जमीन विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात अपराधियों ने बंधा मोहल्ला निवासी मन्नू राय पर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले में मन्नू राय को दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मन्नू राय का एक पुराने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों के साथ लंबे समय से तनाव चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। गोलीबारी की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज की गई है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment