न्यूक्लियस मॉल, राँची में दिखाई गई फ़िल्म “चलो जीतें हैं”, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद संजय सेठ रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संघर्ष और आत्मविश्वास की गाथा ने दर्शकों को दिया राष्ट्रसेवा और समर्पण का संदेश

रांची,
शनिवार को राजधानी राँची स्थित न्यूक्लियस मॉल के मल्टीप्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रेरणादायी फ़िल्म “चलो जीतें हैं” का विशेष प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री तथा राँची के सांसद संजय सेठ मौजूद रहे।

फ़िल्म के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्ष और आत्मविश्वास की गाथा को निकट से महसूस किया। उपस्थित जनों ने कहा कि यह फ़िल्म केवल एक बालक नरेंद्र की कहानी नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता के लिए राष्ट्रहित में कार्य करने की सीख है।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मोदी जी का जीवन समर्पण और सेवा का प्रतीक है, जो युवाओं को प्रेरित करता है। वहीं सांसद संजय सेठ ने इसे “देशहित में कार्य करने का संकल्प दिलाने वाली फ़िल्म” बताया।

फ़िल्म देखने आए दर्शकों ने भी इसे गर्व और ऊर्जा देने वाला क्षण करार दिया। उनका कहना था कि मोदी जी की संघर्ष गाथा हमें आगे बढ़ने और देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा देती है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment