एसीबी से जुड़े महत्वपूर्व और संवेदनशील सबूतों को मिटाने की हो रही साजिश, मुख्यमंत्री शरारती षड्यंत्रकारियों पर करें कार्रवाई : बाबूलाल मरांडी

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राज्य के अति आवश्यक विषय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ,समाचारों से पता चल रहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो के महत्वपूर्ण कमरों में आज दो-दो ताले लगाने पड़े हैं। इससे पहले कल रात वहाँ से महत्वपूर्ण दस्तावेज़ की कई फाइलें और कम्प्यूटर्स के हार्डडिस्कस निकाल कर ले जाने की बात बतायी जा रही है।
कहा कि यह मामला एसीबी से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामलों से जुड़े सबूतों को नष्ट करने का गंभीर मामला जान पड़ता है। कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग के मंत्री हैं। इससे पहले कि शरारती षड्यंत्रकारी लोग अपनी साज़िशपूर्ण कार्यों की आँच में उन्हें भी लपेट लें, इस मामले में एफ़आइआर कर तुरंत जॉंच कराएं और कारवाई करें।
कहा कि वैसे मुझे ख़ुशी है कि देर से ही सही उन्हें भी समझ में आ ही गया कि आपके नाक के नीचे किस तरह से एक्सटार्सन एवं लूट का गंदा खेल हुआ है। कहा कि मैं फिर पहले की तरह याद दिला रहा हूँ कि ऐसे घायल षड्यंत्रकारी लोग अब एक बार फिर से षडयंत्र कर मुख्यमंत्री को नये सिरे से लपेटे में डलवाने का प्रयास उसी तरह से करेंगे जैसे कभी यही लोग उनके खिलाफ दांये-बांये हाथ से सैकड़ों शिकायती चिट्ठियाँ तैयार कर भिजवाया करते थे। कहा कि सुलभ संदर्भ के लिये सोशल मीडिया पर लिखे गये मेरे पूराने मैसेजेज को उन्हें मंगा कर देख लेना चाहिए ,आँख खुल जायेगी। इससे पहले कि ये लोग अपने मंसूबे में कामयाब हो जायें, तुरंत कार्रवाई कर इन्हें बेनक़ाब कर दंडित करिये। आगे आपकी मर्जी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment