झारखण्ड चैंबर की 61वीं वार्षिक आमसभा

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की 61वीं वार्षिक आमसभा अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में चैंबर भवन में 154 सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें देवघर, जामताडा, गिरिडीह, रामगढ, पाकुड, साहेबगंज, बोकारो, गुमला, महगामा, मंझियांव, गोड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स, सम्बद्ध संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के व्यवसायी-उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स उपस्थित थे। इस अवसर पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने चेंबर के इस सत्र की वार्षिक गतिविधियों को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने चैंबर के सत्र 2024-25 के बैलेंस शीट और आय-व्यय की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया। आमसभा द्वारा सर्वसम्मति से चैंबर के ऑडिटर की नियुक्ति की गई। इस दौरान मेसर्स जेएन अग्रवाल एंड कंपनी को पुनः एक वर्ष के लिए चैंबर का ऑडिटर नियुक्त किया गया।
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग जगत को धन्यवाद दिया। यह कहा कि यह कार्यकाल केवल उपलब्धियों का नहीं, बल्कि संगठनात्मक एकजुटता, आत्मविश्वास और विश्वास की कहानी है। इस वर्ष हमने केवल समस्याओं का समाधान ही नहीं खोजा, बल्कि नई संभावनाओं के द्वार खोले। हमने जिलों और प्रखंडों का दौरा कर वहाँ के व्यापारियों की आवाज़ सीधे सुनी, महसूस की और उनके समाधान हेतु पहल की। पटना और इंदौर के चैंबर्स से जुड़कर पूर्वी भारत में हमारी ताकत को नई ऊँचाई दी। वियतनाम की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा ने यह संदेश दिया कि झारखण्ड अब स्थानीय से वैश्विक बनने की राह पर है। चैंबर भवन का सौंदर्यीकरण, नया मोबाइल एप, रेलवे स्टेशन पर आधुनिक प्याऊ, ये सब संकेत हैं कि हम आधुनिकता और परंपरा का संतुलन साधते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पीसीसी की बैठकों के माध्यम से विभिन्न इंडस्ट्रियल एरियाज में कुल 236 नए प्रोजेक्ट्स की स्वीकृति, रांची बैडमिंटन लीग, इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर, आम चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान – ये सब बताते हैं कि झारखण्ड चैम्बर केवल व्यापार नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और जनसरोकार को भी महत्व देता है। हमने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की बात की, क्योंकि आने वाला कल इनोवेशन का कल होगा। हमने टैक्स और कानूनी प्रक्रियाओं को सरल बनाने का आग्रह किया, ताकि व्यवसाय बोझ नहीं, अवसर बने। हर सफर में कुछ मंज़िलें छूट जाती हैं। इस सत्र के भी कुछ कार्य अधूरे हैं। मैं चाहता हूँ कि आनेवाली कार्यकारिणी समिति इन अधूरे सपनों को पूरा करे और नई ऊँचाइयों को छुए। उन्होंने वर्षभर चैंबर को सहयोग करने के लिए राज्य सरकार के माननीय मंत्रीगण, अधिकारी, जिला प्रषासन और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।
सभा में उपस्थित सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी के अध्यक्षीय कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनका अभिवादन किया और इस सत्र के दौरान चैंबर के द्वारा संपन्न कार्यों की सराहना की। चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह और पवन शर्मा ने चुनावी प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सभी सदस्यों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में अपेक्षित सहयोग की अपील की। यह भी अवगत कराया कि स्वर्णभूमि बैंक्वेट में रविवार को सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के उपरांत मतों की गिनती और परिणाम की घोषणा की जायेगी। साथ ही उन्होंने सभी छह प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के निर्विरोध चयन की भी घोषणा की जिनमें विजय आनंद मूंका (कोल्हान), अमरजीत सिंह सलूजा (कोयलांचल), विनय कुमार अग्रवाल (नार्थ छोटानागपुर), उदय शंकर दुबे (पलामू), संजय अग्रवाल (संथाल परगना), रमेश कुमार (साउथ छोटानागपुर) शामिल हैं। चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में चुनाव समिति द्वारा ऐसे प्रत्याशियों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए प्रत्येक प्रत्याशी पर 2000 रुपये जुर्माना लगाए जाने के मामले में भी चर्चा हुई जिसे आमसभा और पूर्व अध्यक्षों की सलाह पर चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशियों को सख्त हिदायत देते हुए जुर्माना को माफ किया गया।
चैंबर के संविधान में संसोधन के लिए सदस्यों द्वारा प्रेषित किये गये कुछ प्रस्तावों को भी महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने प्रस्तुत किया जिसे आगामी सत्र के कार्यकारिणी समिति के विचार के लिए निर्गत करने का निर्णय लिया गया।nआमसभा में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने चैंबर अध्यक्ष के के कार्यकाल की प्रशंसा की और उद्योग व्यापार जगत के सभी मुद्दों पर वर्षभर चैम्बर को सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने जीएसटी के स्लैब में कमी के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए इसे उपभोक्ता और व्यापारियों के लिए हितकर बताया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्रालय का यह निर्णय व्यापारियों, उद्यमियों और उपभोक्ताओं सभी के लिए लाभकारी होगा। यह सुधार भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक पारदर्शी व गतिशील बनाएगा। साथ ही उन्होंने रांची में तीन दिवसीय डिफेन्स एक्सपो के आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए इसमें अधिकाधिक लोगों को शामिल होने की अपील की।
आमसभा में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, अमित साहू, नितिन प्रकाश, रमेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष आर.के.सरावगी, महेश पोद्दार, ललित केडिया, गिरीश मल्होत्रा, अरुण बुधिया, मनोज नरेड़ी, सज्जन सराफ, रंजीत टिबड़ेवाल, बिकास सिंह, पवन शर्मा, विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, सदस्य संजीव खत्री, अलोक मल्लिक, राजेश अग्रवाल, निर्मल झुनझुनवाला, मदन भगत के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment