चतरा। कुख्यात अपराधी उत्तम यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। हाल के दिनों में वह कई गोलीकांड की घटनाओं में शामिल था और हजारीबाग की एक आभूषण दुकान पर गोली चलवाकर रंगदारी की मांग करने के बाद से उसकी गैंग सुर्खियों में थी। पुलिस की इस कार्रवाई से गैंग का खात्मा हो गया है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तम यादव सिमरिया थाना क्षेत्र के बागरा-जबरा रोड में मौजूद है। उसे गिरफ्तार करने के लिए चतरा और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को देखते ही उत्तम ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई
अचानक हुई फायरिंग का पुलिस ने जवाब दिया, जिसमें उत्तम यादव ढेर हो गया। मौके से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
जांच जारी
मुठभेड़ में हजारीबाग और चतरा पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। घटना के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुँची और वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल चतरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।