केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद जारी होंगे नियुक्ति आदेश
नई दिल्ली। पब्लिक एंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड यानी पीईएसबी ने कोल इंडिया लिमिटेड के अगले चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर सीएमडी पीएसयु के पद के लिए शुक्रवार को हुई साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद बी. साईराम के नाम की अनुशंसा की है। साईराम वर्तमान में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड एनसीएल के सीएमडी के पद पर कार्यरत हैं। वे कोल इंडिया के वर्तमान सीएमडी पी. एम. प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पदभार ग्रहण करेंगे। उनकी नियुक्ति का औपचारिक आदेश केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद जारी किया जाएगा।
इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में कुल ग्यारह उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए गए, जिनमें विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इनमें कोल इंडिया के डायरेक्टर मार्केटिंग मुकेश चौधरी, एमईसीएल के सीएमडी इन्द्र देव नारायण, सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, और एनएमडीसी के डायरेक्टर कमर्शियल विश्वनाथ सुरेश जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।साईराम के नाम की अनुशंसा के साथ, कोयला क्षेत्र के इस प्रमुख महारत्न प के नेतृत्व की अगली कड़ी तय हो गई है। अब उनकी नियुक्ति पर अंतिम मुहर केंद्र सरकार लगाएगी।