बाबूलाल मरांडी ने एसीबी सबूत मिटाने की साजिश का लगाया आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एसीबी कार्यालय में फाइलों और हार्ड डिस्क के गायब होने की खबरों पर चिंता

रांची । झारखंड के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी से जुड़े एक मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। मरांडी ने एसीबी कार्यालय में महत्वपूर्ण दस्तावेजों और कंप्यूटर हार्ड डिस्क के गायब होने की खबरों का हवाला देते हुए इसे एक गहरी साजिश बताया। उन्होंने इस घटना को हाल ही में झारखंड पुलिस मुख्यालय के डेटा सेंटर में लगी आग से भी जोड़ा, जिसमें कई संवेदनशील दस्तावेज नष्ट हो गए थे। भाजपा नेता ने दावा किया कि यह कार्रवाई एसीबी से जुड़े भ्रष्टाचार मामलों के सबूतों को मिटाने की योजना का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान किया। मरांडी ने कहा, मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग के मंत्री हैं। ऐसे में अगर वे अब भी चुप रहते हैं, तो इसका मतलब यही होगा कि कहीं न कहीं वे भी इन घटनाओं से अनभिज्ञ नहीं हैं। अभी तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन या राज्य सरकार की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। एसीबी प्रशासन ने भी इन खबरों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है।
मामले की जांच की मांग को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें