साहिबगंज सदर अस्पताल में हंगामा : हड्डी रोग विभाग के स्टोर, अलमिरा का ताला तोड़ा गया

साहिबगंज । जिले के सदर अस्पताल में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब हड्डी रोग विभाग में मरीजों के इलाज में बाधा उत्पन्न हो गई। दरअसल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन के लगातार शिकायत के बाद भी उनपर कोई कार्यवाही ना होने से उनका मनोबल इतना बढ़ चुका कि वो हड्डी विभाग के स्टोर मे रखे आलमिरा मे ताला लगा चाभी अपने साथ लेकर घर चले गए. जैसा कि ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सप्ताह में एक दिन अपनी सेवा देने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार जब शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे तो उन्हें भी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा। कई ऐसे मरीज जिनका हाथ-पैर टूटा हुआ था, उनके उपचार के लिए आवश्यक प्लास्टर और अन्य चिकित्सा सामग्री अलमारी में बंद थी।

स्थिति बिगड़ने पर मरीज और उनके परिजन भी काफी आक्रोशित हो उठे। अंततः अस्पताल में काफी हंगामे के बाद डीएस डॉ. देवेश के निर्देश पर विभागीय स्टोर की अलमारी का ताला तोड़ा गया और आवश्यक सामग्री निकाली गई।
वहीं, इस प्रकरण पर डॉ. देवेश (डीएस, साहेबगंज) ने कहा, “डॉ. सचिन की शिकायतों की जांच कराई जाएगी। लेकिन मरीजों के इलाज में बाधा डालने जैसा कदम उचित नहीं है। स्वास्थ्य सेवा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सत्य प्रकाश सिन्हा ने कहा, “यह पूरे स्वास्थ्य तंत्र की विफलता को दर्शाता है। मरीजों को उपचार से वंचित करना सबसे बड़ी संवेदनहीनता है। सरकार और प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।”

इस पूरे मामले ने एक बार फिर साहेबगंज सदर अस्पताल की कार्यप्रणाली और चिकित्सकों के बीच तालमेल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल मे हड्डी रोग के डाँ सचिन का ऐसा व्यवहार बेहद निंदनीय है. प्रशासन को ऐसे चिकित्सक पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए और उनहे तुरंत सदर अस्पताल साहेबगंज से हटाना चाहिए ताकि आमजन को ऐसी परेशानी न हो।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment