राँची : डिस्टिलरी वेंडर मार्केट अब आकर्षक स्वरूप में दिखेगा.राँची नगर निगम ने इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और व्यवस्थित ढंग से विकसित करने का खाका तैयार कर लिया है. अब सड़क और पुल पर फैली अवैध दुकानें हटाई जाएंगी और सभी दुकानदारों को मार्केट परिसर में ही व्यवस्थित जगह दी जाएगी.वर्तमान में मार्केट से सटे पुल की एक लेन पर दुकानदारों का कब्जा है, जिससे रोजाना जाम लगता है. निगम ने तय किया है कि इन दुकानों को हटाकर मार्केट के अंदर शिफ्ट किया जाएगा. सब्जी विक्रेताओं को भी सुरक्षित स्थान मिलेगा. नगर आयुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि शहरवासी बिना किसी परेशानी के आवागमन कर सकें और दुकानदारों को भी स्थायी सुविधा मिले. सड़क और पुल को पूरी तरह खाली कराया जाएगा.डिस्टिलरी मार्केट में नॉनवेज दुकानों के लिए पहले से ही अंडरग्राउंड व्यवस्था की गई है.निगम ने मार्केट से सटे स्वामी विवेकानंद पार्क को भी नया स्वरूप देने की योजना बनाई है. बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, हरियाली और आकर्षक बैठने की व्यवस्था इस पार्क को खास बनाएगी. तालाब के किनारे बाउंड्री और आंतरिक हिस्सों में सौंदर्यीकरण का काम होगा. नगर आयुक्त का कहना है कि पार्क को ऐसा बनाया जायेगा जहां लोग परिवार के साथ समय बिता सकें और शहर में हरियाली का अनुभव कर सकें.वहां हाइ मास्ट लाइट लगाने की योजना है. इससे न केवल पूरा इलाका रोशन रहेगा बल्कि सुरक्षा भी बढ़ेगी.भीड़ और ट्रैफिक से निपटने के लिए बिरसा मुंडा समाधि स्थल के बगल में पार्किंग स्पेस विकसित किया जाएगा. अभी यहां लोगों ने कचरा डंपिंग कर रखा है, जिसे हटाकर व्यवस्थित पार्किंग बनाई जाएगी. नगर निगम का मानना है कि इससे सड़क पर गाड़ियों का दबाव कम होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
