रांची : माहेश्वरी महिला समिति द्वारा प्री दिवाली एग्जीबिशन का आयोजन आगामी 8 एवं 9 अक्टूबर 2025 सेवा सदन पथ पर स्थित माहेश्वरी भवन में किया जा रहा है | इस एग्जीबिशन में ग्राहकों को मिलेगा एक ही छत के नीचे इस दिवाली घर सजावट के विभिन्न प्रकार के सामान जैसे कैंडल्स, दीया, बंदरवार, बेडशीट, डेकोरेटिव आइटम्स, गिफ्ट आइटम्स, त्यौहार में पहनने के लिए डिजाइनर साड़ी, कुर्ती, लहंगा, जेवलरी, भगवान जी के पोशाक एवं उनकी सजावट के सामान के साथ और भी अन्य सामान | प्री दिवाली एग्जीबिशन के लिए स्टॉल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसके लिए निर्धारित शुल्क रखा गया है, कई स्टॉल बुक हो गये है | ग्राहकों के लिए खरीदारी के साथ फ़ूड स्टाल की भी व्यवस्था है | एग्जिभीशन स्टाल बुकिंग के लिए अध्यक्ष भारती चितलांगिया ( 97080 36702 ) , एग्जीबिशन सयोजक विनीता बियानी ( 87092 71191 ) कविता मंत्री ( 77630 74116 ), रंजू मालपानी ( 80511 29708 ) , शशि डागा ( 87096 74960 ) , सुमन चितलांगिया ( 98357 57775 ) से संपर्क करें |
