रांची । जिला प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और अवैध खनन को लेकर एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन सिन्हा ने की। इसमें अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वरनाथ आलोक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर, यातायात पुलिस अधीक्षक कैलाश करमाली, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी शामिल हुए।

बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो, सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगे और अवैध खनन जैसी गतिविधियां पूरी तरह समाप्त हों। सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे:
दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए, महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सीओ, मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी पूजा समितियों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तय करें।
पूजा के दौरान बाइक से गश्ती करने और सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।
सड़कों के गड्ढों की मरम्मत, पंडालों के पास बिजली के तारों को पाइप से ढकने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बेतरतीब पार्किंग रोकने, श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराने और मूर्ति विसर्जन से पहले स्थल निरीक्षण करने को कहा गया।
सड़क सुरक्षा के तहत “एंटी ड्रंक एंड ड्राइव” अभियान तेज करने, तीखे मोड़ों पर सड़क मरम्मत, स्पीड ब्रेकर की मार्किंग और स्कूल समय में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक के निर्देश दिए गए।
अवैध खनन पर 15 अक्टूबर तक जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने, एनजीटी के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने तथा बालू के अवैध भंडारण पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और जिले में हर स्तर पर सतर्कता बनाए रखी जाएगी।
इस बैठक से साफ संकेत है कि दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं और अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है।