चतरा । झारखंड के चतरा जिले में प्रेम प्रसंग ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव के पास गुरुवार को प्रेमिका द्वारा चाकू से घायल युवक मुंतजिर निवासी सासंग, लातेहार ने शुक्रवार को रांची के रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित युवती सब्बू परवीन उर्फ नूरजहां को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, किंतु युवती की शादी अगले महीने तय थी, जिससे तनाव बढ़ गया था।
मृतक ने अपने अंतिम बयान में कहा, मेरी हत्या के बाद ही उसे शांति मिलेगी। उसने पुलिस को बताया कि युवती ने मिलने के लिए बुलाया था। मुलाकात के दौरान विवाद हुआ और उसी समय युवती ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवक की आंतें बाहर निकल आईं और गले पर भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे चतरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रिम्स रेफर किया गया। पुलिस हिरासत में युवती ने अलग दलील दी। उसका कहना है कि उसने हमला नहीं किया और घटनास्थल पर मौजूद एक अन्य युवक ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सब्बू परवीन की शादी दुर्गा पूजा के दो दिन बाद तय थी और तैयारियां चल रही थीं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लावालौंग थाना के सहायक अवर निरीक्षक वाजिद अली ने बताया कि मृतक के बयान में युवती का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज है। मामले की जांच जारी है।
