रांची : झारखंड उच्च न्यायालय ने जेपीएससी-सीजीएल परीक्षा प्रश्नपत्र लीक 2024 मामले में तीन अभियुक्तों कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को जमानत प्रदान की है। न्यायालय ने इनकी जमानत याचिका स्वीकार करते हुए 20-20 हजार रुपये के निजी बंधपत्र पर रिहाई का आदेश दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति अंबुज नाथ की पीठ से जारी हुआ। सुनवाई के दौरान अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने पक्ष रखा और जमानत की मांग की।
इससे पूर्व इस प्रकरण में अन्य तीन अभियुक्त आईआरबी के जवान रॉबिन, कवि राज और राम निवास राय को भी जमानत मिल चुकी है। वहीं, अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने अपनी आरोपपत्र में कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को मुख्य अभियुक्त बताया है। फिलहाल तीनों अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा से बाहर आने की प्रक्रिया में हैं।
