कसमार प्रखंड में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते दो मनरेगा जेई गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद/कसमार । धनबाद एसीबी टीम ने शुक्रवार को बोकारो जिले के कसमार प्रखंड मुख्यालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मनरेगा जूनियर इंजीनियर (JE) को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अधिकारियों में राजीव रंजन और आशीष कुमार शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, मनरेगा मेट हबीब अंसारी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि दोनों जेई कार्य संबंधी कागजी कार्रवाई और भुगतान के नाम पर उससे 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के अनुसार जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, दोनों इंजीनियरों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

दरअसल, एसीबी की टीम केवल आशीष कुमार को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन जांच के दौरान यह सामने आया कि रिश्वत की रकम राजीव रंजन को सौंपने के लिए कहा गया था। इसी दौरान राजीव रंजन भी रंगे हाथ गिरफ्तार हो गया।

गिरफ्तारी कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर से की गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई।

एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी करने वालों के खिलाफ एसीबी सख्त रुख अपनाए हुए है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें