दुमका । सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर की जांच को लेकर दुमका में शुक्रवार को जन आक्रोश महारैली निकाली गई। हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और सीबीआई जांच की मांग को जोर-शोर से उठाया। रैली में राजनीतिक दलों के नेता, छात्र संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान सूर्या की मां ने भावुक होकर कहा, “गोड्डा पुलिस रक्षक नहीं, भक्षक है। मेरे बेटे की हत्या की गई है।”
वहीं, झारखंड क्रांति सेना के निखिल मुर्मू ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “यह अबुआ सरकार नहीं बबुआ सरकार है, जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

छात्र नेता श्यामदेव ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो जिला से लेकर राज्य स्तर तक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।