गिरिडीह के उसरी फॉल में सेल्फी लेना पड़ा महंगा, पानी के तेज बहाव में फंसे चार युवक – ग्रामीणों और पुलिस ने बचाई जान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल उसरी फॉल में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां घूमने आए चार युवक सेल्फी लेने के दौरान पानी के बीच चले गए। इसी दौरान अचानक पानी का स्तर बढ़ने से वे तेज बहाव में फंस गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत सक्रिय हुए और रस्सी की मदद से युवकों को बचाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस भी टीम के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में शामिल हो गई। काफी मशक्कत के बाद चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि उसरी फॉल जैसे खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेते समय सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें