देवघर एयरपोर्ट पर धूमधाम से मनाया गया यात्री सेवा दिवस

यात्रियों का पारंपरिक स्वागत और कई गतिविधियां आयोजित

देवघर। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा देशभर के हवाई अड्डों पर यात्री सेवा दिवस मनाया गया। देवघर हवाई अड्डा प्रबंधन की ओर से भी इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस पहल का उद्देश्य यात्री अनुभव को और अधिक सशक्त बनाना और विश्व स्तरीय सेवाओं के साथ निर्बाध यात्रा वातावरण सुनिश्चित करना है। देवघर एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में यात्रियों का तिलक लगाकर और झारखंड के पारंपरिक लोक नृत्य से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के तहत पौधारोपण, स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर और रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही आरमित्रा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों को हवाई अड्डे का भ्रमण कराया गया और विमानन क्षेत्र में करियर परामर्श दिया गया। देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि ऐसे आयोजन से यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय को भी विमानन क्षेत्र से जोड़ने और जागरूक बनाने का प्रयास किया जाता है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment