जिले के 267 गांवों में होंगे केंद्र स्थापित
देवघर। मोहनपुर प्रखंड के सुअरदेही पंचायत स्थित घोषपुर गांव में उप विकास आयुक्त (DDC) पीयूष सिन्हा ने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार, सरकारी योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन और ग्राम स्तर पर कार्ययोजना तैयार करना है।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले के सभी 267 चिन्हित गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। ये केंद्र “एकल खिड़की सेवा” के रूप में कार्य करेंगे, जहां विभागीय समन्वय के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा और विभिन्न योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत ग्राम स्तर पर आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी और आदि साथी की नियुक्ति की जा रही है, जो ग्राम वासियों की भागीदारी से ग्राम विजन प्लान तैयार करेंगे। यह प्लान गांव की जरूरतों और विकास की दिशा को स्पष्ट करेगा।
इस अवसर पर भारत सरकार की रिसर्च ऑफिसर सुचिस्मिता, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सीएसओ सदस्य, जिला कल्याण पदाधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।