साहिबगंज के नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, परिजनों का हंगामा – लापरवाही के आरोप, जांच शुरू

साहिबगंज। नगर थाना क्षेत्र के बायसी स्थान निवासी ललन यादव की पत्नी की मौत से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। महिला को प्रसव के लिए सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डिलिवरी के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही एसडीओ अमर जॉन और एसडीपीओ सदर किशोर तिर्की मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नगर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची और माहौल को नियंत्रित किया।

महिला की मौत से परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और नर्सिंग होम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment