संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
पतना । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतना में बुधवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेश द्विवेदी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शमसुल हक़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान बीडीओ द्विवेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हक़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और इसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए परिवारों को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर बीपीएम, बीडीएम, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया, सहिया साथी, बीटीटी सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।