संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
तीनपहाड़ : सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म उत्सव के अवसर पर गुरुवार, 18 सितम्बर 2025 को तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर के पास विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी एवं पुस्तक वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। भाजपा तीनपहाड़ मंडल अध्यक्ष सागर मंडल ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।