संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता मेहरमा
शिवम् गोस्वामी
मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। यह अभियान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिन्हा, मंत्री प्रतिनिधि विपीन बिहारी सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, मेहरमा उत्तरी की जिला परिषद सदस्य ज्योति कुमारी, मेहरमा पंचायत की मुखिया काजल कुमारी एवं मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र शेखर आजाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. विवेक कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और परिवारों को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी परामर्श एवं आवश्यक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के चिकित्सक डॉ. राजकुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी, सहिया एवं सहिया साथी भी मौजूद रहे।