नये उमंग के साथ रणनीति पर होगा कार्य: प्रदेश अध्यक्ष
नया प्रदेश कमिटी के सदस्यों ने रखी अपनी बात
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
रांची: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर की अध्यक्षता में रांची स्थित प्रेस क्लब सभागार में प्रदेश स्तरीय एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कई जिलाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के दौरान संगठन मजबूती पर गंभीर चर्चा किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर ने बताया कि एमआईएम एक खुद मुख्तार नेता पैदा करता है। जो अपने क्षेत्र, अपने लोग, अपने समाज के लिए लड़ाई लड़ सकते हैं। समाज के दबे कुचले लोगों की हक़ की लड़ाई लड़ सकते है। आगे बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार नयी टीम की गठन की गई है। मौके पर प्रदेश महासचिव डॉ नसीम अंसारी, इंतेखाब आलम, महताब आलम, रशीद हुसैन, सालिक जावेद, मो शमीम, अब्दुल लातिफ अंसारी, मौलाना मोकर्रम मदनी, क़ाज़ी अब्दुल मुकीत, शीमा प्रवीण, शिशिर लकड़ा, अफजल सिद्दीकी, सोयेब कलम, सरफराज आलम, अरशद अय्युब, एजाज़ खान, अब्दुल हालिम सहित अन्य मौजूद थे।
प्रदेश के ज़िला टीम तैयार करने की बनी रणनीति
प्रदेश के 24 जिलें में जिला अध्यक्ष बनाने की बात सामने आई। प्रदेश सचिव क़ाज़ी अब्दुल मुकीत ने बताया कि अगले दो महिने के अंदर ज़िला अध्यक्ष के साथ पुरी कमिटी तैयार करने का निर्देश दिया गया। संगठन मजबूती के बाद पार्टी पुर ज़ोर तरीके से सरकार के गलत नितियों के खेलाफ विरोध प्रदर्शन करने का काम किया जाएगा।