सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता: 10 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

चाईबासा।चाईबासा से रविवार तड़के एक बड़ी खबर सामने आई है। गोइलकेरा थाना क्षेत्र की आराहासा पंचायत अंतर्गत रेलापराल गांव के समीप बुरजूवा पहाड़ी पर पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली और भाकपा माओवादी के सब-जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया। चाईबासा एसपी राकेश रंजन ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस और सीआरपीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में अमित हांसदा मारा गया। घटनास्थल से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की गई है। पुलिस की पुष्टि के अनुसार, अमित हांसदा जोनल कमेटी का सदस्य था और लंबे समय से सक्रिय था। उस पर सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
बताया जा रहा है कि यह पिछले एक महीने में दूसरी बड़ी सफलता है, जब सुरक्षाबलों ने नक्सल मोर्चे पर बड़ी कार्रवाई कर माओवादियों को नुकसान पहुंचाया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment