जमशेदपुर। कपाली थाना क्षेत्र के कपाली टीओपी चौक के पास शनिवार देर रात हुई फायरिंग में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान स्थानीय कांग्रेस नेता और कारोबारी सिद्दीकी खान के पुत्र ज़ैद खान उर्फ प्रिंस सिद्दीकी के रूप में हुई है। उसे टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार रंगदारी को लेकर हुए विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों की पहचान शाहिद, इरफान, अफरीदी, सूरज और कैफ बच्चा समेत अन्य युवकों के रूप में हुई है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
