छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मो शाहनवाज को दी गई श्रद्धांजलि

राजमहल विधायक सहित भाजपा, कांग्रेस व झामुमो के नेताओं सहित बड़ी संख्या में शहीद को किया याद

साहिबगंज। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर शहीद हुए कुलीपाड़ा मोहल्ला निवासी सीआरपीएफ जवान मोहम्मद शहनवाज आलम की पहली शहादत दिवस पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मोहम्मद शहनवाज, मो. शम्स तबरेज के पुत्र थे और अप्रैल 2013 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। जम्मू-कश्मीर में तैनाती के बाद उनका तबादला छत्तीसगढ़ हुआ था। कार्यक्रम में राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सह जिला प्रभारी टोकिया प्रभु, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान, अल्पसंख्यक आयोग के शमशेर आलम, भाजपा नेता गणेश तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष रामानंद साह, डीएसपी विजय कुशवाहा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, नगर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित गुप्ता, एसआई प्रकाश रंजन, एएसआई गुलनाजो बेगम सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक एमटी राजा ने कहा कि साहिबगंज के लाल की यह शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती। उन्होंने घोषणा की कि अपनी निधि से शहीद शहनवाज की स्मारक स्थापित करेंगे। इस अवसर पर शहीद की पत्नी रुकसाना खातून, पुत्र मो. शाहजेब, पिता मो. शम्स तबरेज, भाई हशमत तबरेज, मो. सरफरोज आलम, मो. सरफराज आलम सहित
राजू अंसारी, मो परवेज़, शोएब, अखलाक नदीम, अजमत हुसैन, आज़ाद हुसैन, मो कलीमुद्दीन, आफताब आलम, विनोद यादव, मो निजामुद्दीन सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment