साहिबगंज में थाना प्रभारियों का तबादला

हसनैन अंसारी बने राजमहल प्रभारी, रोहित कुमार को बोरियो की जिम्मेदारी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

साहिबगंज। जिले में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दो थानों के प्रभारी बदले हैं। इसके तहत राधानगर थाना के अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी को राजमहल थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि जिरवाबाड़ी थाना के अवर निरीक्षक रोहित कुमार को बोरियो थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों अधिकारियों ने शनिवार सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दुमका डीआईजी के आदेश पर पूर्व राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर और बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पदभार संभालने के बाद हसनैन अंसारी और रोहित कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर नियंत्रण होगा। साथ ही लंबित मामलों के त्वरित निपटारे और जनता के साथ बेहतर तालमेल पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। गौरतलब है कि रोहित कुमार पूर्व में तीनपहाड़ थाना प्रभारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की तथा अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। थाना प्रभार ग्रहण के अवसर पर पुलिसकर्मी और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment