संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।
बरहरवा: थाना क्षेत्र अंतर्गत थोपग्राम के समीप शनिवार को बाइक और हाईवा के बीच हुई जोरदार भिड़ंत से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरहरवा थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही बरहरवा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। ड्यूटी में तैनात डॉ सोहेल अनवर ने बताया कि घायल की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें मालदा रेफर कर दिया गया है। इधर घायल कि पहचान कालू पंचायत के बेलडांगा निवासी अमित कुमार(22) के रूप में की है। परिजनों के अनुसार अमित मार्केटिंग के लिए निकला था। इसी दौरान घर आते समय थोपग्राम के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा डब्ल्यूबी 57 ई 9632 ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चालक हाईवा से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर तीन घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर दिया। हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को समझा-बुझा कर सड़क को सुचारू रूप चालू करा दिया गया। फिलहाल बरहरवा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।