पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक (PCMD) डॉ. नटराज बसप्पा ने आज मालदा स्थित डिविजनल रेलवे अस्पताल का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मालदा, स्मिता अनुपा घोष समेत अन्य चिकित्सक व अस्पतालकर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में डॉ. बसप्पा ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, शिशु वार्ड, नया आपातकालीन वार्ड, पुरुष आईसीयू वार्ड, पैथोलॉजी स्टोर रूम और मेडिसिन स्टोर का जायजा लिया। उन्होंने सर्जिकल उपकरणों और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर स्वचालित हीमेटोलॉजी एनालाइजर मशीन का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। इस मशीन के जुड़ने से अस्पताल की डायग्नोस्टिक क्षमता और मजबूत होगी।
निरीक्षण के बाद डॉ. बसप्पा ने डिविजनल रेलवे मैनेजर मालदा, श्री मनीष कुमार गुप्ता और अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक सहित चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मरीजों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं, प्रिस्क्रिप्शन रिकॉर्ड की जांच की और उपचार की गुणवत्ता का आकलन किया।
पीसीएमडी ने इस दौरान पुराने एवं अप्रचलित चिकित्सा उपकरणों के आधुनिकीकरण पर बल दिया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर उन्नयन से रेलवे कर्मचारियों, उनके परिजनों और आम जनता को लाभ मिलेगा।
यह निरीक्षण पूर्व रेलवे की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराता है।