देवीपुर
देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर देवघर मुख्य मार्ग में तिलजोरी स्थित पुराना रोड एवं बाईपास नया रोड के मोड पर तेज गति से गिट्टी लदा ट्रक देवघर की ओर जा रहा था। तभी पुराना रोड में और नया रोड में चालक को कंफ्यूज हो गया। अचानक पुराना रोड से नया रोड में गाड़ी मोड दिया। जिससे गाड़ी मौके पर ही पलट गई और मोड़ पर स्थित एक नाश्ता चाय दुकान को चपेट में लेते हुए 50 फीट तक गिट्टी सहित ट्रक पलटटे हुए करीब 50 फिट घसीटटे हुए चला गया। दुकान में कई ग्राहक बैठे थे और नाश्ता कर रहे थे। जिसमें दुकानदार सहित पांच लोग रंजीत पासवान, आशुतोष राय, पंकज कुमार, मेघलाल सिंह, शक्तिमान पंडित घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा दलबल के साथ पहुंचा और सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर नया सड़क और पुराना सड़क में अधिकतर गाड़ी वाले कंफ्यूज हो जाते हैं और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। किसी प्रकार का रोड सुरक्षा संकेत आदि नहीं लगाया गया है। वही उक्त मोड़ पर अंधेरा रहने के वजह से दुर्घटना की संभवाना और बढ़ गई हैं। मौके पर हो हल्ला होने पर दर्जनों लोग जुट गए।