कुड़मी समुदाय पर विवादित बयान देने पर जयराम महतो ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने पूर्व प्रत्याशी निशा भगत को दिखाया बाहर का रास्ता

धनबाद,
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने अपनी पूर्व प्रत्याशी श्रीमती निशा भगत पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। यह कदम उनके द्वारा हाल ही में दिए गए कुड़मी समुदाय संबंधी कथित असत्यापित और असंवैधानिक बयान के बाद उठाया गया है।

पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि JLKM का मूल उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, जातियों और समुदायों के सम्मान एवं समानता की रक्षा करना है। पार्टी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जा सकते, जो समाज में विभाजनकारी वातावरण उत्पन्न करें।

आदेश में कहा गया है कि अनुशासन समिति की संस्तुति पर निशा भगत को आगामी छह वर्षों तक पार्टी की किसी भी गतिविधि, जिम्मेदारी या सदस्यता में भागीदारी से पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

गौरतलब है कि निशा भगत का एक बयान सोशल मीडिया और विभिन्न चैनलों पर सामने आया था, जिसे कुड़मी समाज के प्रति असंवेदनशील और अस्वीकार्य माना गया। इसको लेकर पार्टी के भीतर भी विरोध के स्वर तेज हो गए थे।

पार्टी ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि संगठन की नीतियों और सिद्धांतों से समझौता करने वाले किसी भी कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(रिपोर्ट – संथाल हूल एक्सप्रेस मीडिया डेस्क)

Leave a Comment