देश में फर्जी कनेक्शनों पर सख़्त कार्रवाई, अब तक दो करोड़ से अधिक नंबर बंद

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते साइबर फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। दूरसंचार विभाग (DoT) ने अब तक दो करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, लोगों को लगातार स्पूफ कॉल्स यानी किसी और का नंबर दिखाकर की जाने वाली कॉल्स और फर्जी मोबाइल कनेक्शनों के जरिए ठगी का शिकार बनाया जा रहा था। इन पर अंकुश लगाने के लिए DoT ने सख्ती बरती है। विभाग का दावा है कि स्पूफ कॉल्स में 97 प्रतिशत तक कमी आई है।सरकार ने स्पष्ट किया है कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मामले में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए एआई आधारित निगरानी प्रणाली विकसित की गई है और टेलीकॉम कंपनियों के साथ मिलकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

नागरिकों के लिए चेतावनी

विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम साइबर अपराधों पर रोकथाम में अहम साबित होगा, लेकिन इसके बावजूद लोगों को सतर्क रहना ज़रूरी है। किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर तुरंत विश्वास न करें और उसकी पुष्टि अवश्य करें। दूरसंचार विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे संदिग्ध नंबरों और धोखाधड़ी के प्रयासों की तुरंत शिकायत करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Comment