झारखंड कांग्रेस में पदों के पुनर्गठन की अंतिम तिथि बढ़ी

अब 7 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

रांची । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) में चल रही पदों के पुनर्गठन की प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 30 अगस्त निर्धारित थी, लेकिन अब इसे 7 सितंबर 2025 तक बढ़ाया गया है।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पौल मुजनी ने बताया कि अब तक इस प्रक्रिया में लगभग 600 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। लेकिन अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

निर्णय क्यों लिया गया

जेपीसीसी प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के बीच चर्चा के बाद यह तय किया गया कि और 7 दिन का समय दिया जाए, ताकि कोई भी कार्यकर्ता आवेदन करने से वंचित न रह जाए।

आवेदन की नई सुविधा

प्रदेश कांग्रेस ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर – 9059808833 जारी किया है।

इस नंबर पर कार्यकर्ताओं को केवल “JAI CONGRESS” संदेश भेजना होगा।

इसके बाद उन्हें आवेदन लिंक मिल जाएगा, जिसके माध्यम से वे सरलता से आवेदन कर सकेंगे।

यह सुविधा अब अगले 7 दिनों तक सक्रिय रहेगी।

Leave a Comment