सचिवालयों में अगले सप्ताह पांच दिन की छुट्टी, कर्मचारियों में खुशी का माहौल

रांची। झारखंड के सरकारी सचिवालयों में अगले सप्ताह छुट्टियों की लंबी श्रृंखला देखने को मिलेगी। एक सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में सचिवालय कर्मियों को लगातार पांच दिन अवकाश मिलेगा, जबकि राज्य सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों में चार दिन की छुट्टी रहेगी।

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 3 और 4 सितंबर को करमा पूजा का अवकाश रहेगा। 5 सितंबर को मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्म दिवस) की छुट्टी है। इसके बाद 6 और 7 सितंबर को क्रमशः शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस तरह सचिवालय में कुल पांच दिन का अवकाश रहेगा। वहीं, क्षेत्रीय कार्यालयों में रविवार को ही अवकाश होने के कारण उन्हें चार दिन की छुट्टी मिलेगी।

अधिसूचना के अनुसार, 3 और 5 सितंबर को एनआई एक्ट के तहत छुट्टी घोषित की गई है। इसलिए इन दोनों दिनों राज्य के बैंक और केंद्रीय सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।

लगातार पांच दिन छुट्टी मिलने की जानकारी से सचिवालय कर्मियों में उत्साह और खुशी का माहौल है। कर्मचारी इन छुट्टियों का भरपूर आनंद लेने की तैयारी में जुट गए हैं।

Leave a Comment