थानों में निजी कर्मियों की तैनाती पर रोक, SP ने जारी किया सख्त आदेश

हजारीबाग । हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए थानों में प्राइवेट ड्राइवर और मुंशी के कार्य करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यह आदेश उस समय सामने आया जब औचक निरीक्षण के दौरान कई थानों में निजी कर्मियों से सरकारी काम कराए जाने की जानकारी मिली।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अब से केवल सरकारी चालक और मुंशी ही कार्यरत रहेंगे। यदि किसी भी थाना या ओपी में निजी कर्मी पाए जाते हैं, तो संबंधित थाना प्रभारी को सीधे तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, डीजीपी के पूर्व आदेश के बावजूद कई थानों में निजी व्यक्तियों से कार्य लिया जा रहा था। इस पर नाराज़गी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह न केवल प्रशासनिक नियमों के खिलाफ है, बल्कि गोपनीयता और सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर है। जिन थानों में वर्तमान में सरकारी चालक उपलब्ध नहीं हैं, वहां जल्द ही सरकारी चालक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस आदेश की प्रति सभी थाना प्रभारियों और ओपी को भेज दी गई है ताकि इसका तत्काल अनुपालन सुनिश्चित हो सके। प्रशासनिक हलकों में इसे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment